Man Belly Dance Performance: बेली डांस परफॉर्मेंस का वीडियो हुआ वायरल, यूजर ने लिखा- शानदार और प्रतिभाशाली

सोशल मीडिया (Social Media) ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिसके जरिये लोग रातो-रात मशहूर हो जाते हैं. हर दिन सोशल मीडिया पर इसका उदाहरण देखने को मिलता हैं. वहीं अब एक शख्स के बेली डांस परफॉर्मेंस (Belly Dance Performance) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर साझा किया गया है.
He is so bloody good at it! pic.twitter.com/fxNbzl4AKE
— Kaveri ???????? (@ikaveri) January 18, 2023
आपको बता दें कि, वीडियो को कावेरी (Kaveri) नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 48 सेकंड के वीडियो में एक शख्स ने अपने बेली डांस परफॉर्मेंस से जादू बिखेर दिया. वह बैकग्राउंड में चल रही बीट्स पर झूम रहा था. वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर्स शख्स के जबरदस्त परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर लाइक्स के साथ कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह शानदार है, प्यार. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, शानदार और प्रतिभाशाली.